शिक्षा महकमे की समीक्षा बैठक में
मुख्यमंत्री ने 25
जून को स्कूल खोलने का आदेश दिया
है। इस निर्णय से शिक्षक भले ही छुट्टियां घटने से दुखी हों लेकिन, शिक्षामित्र इसको लेकर उत्साहित हैं। शिक्षामित्रों का मानना
है कि इस कदम से वर्ष भर मानदेय की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी। साथ ही सेवा
नियमावली में बदलाव होने की उम्मीद जगी है। मुख्यमंत्री के एलान के दूसरे दिन ही
आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र
शाही ने खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने साथियों से कहा कि वे उल्लास के साथ 25 जून को स्कूल खोलें। उन्होंने बताया कि सात मार्च को लोकभवन
में मुख्यमंत्री से तत्कालीन अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार के साथ मिले थे।
सीएम ने आश्वस्त किया था कि सरकारी सेवा में 62 वर्ष की सेवा नियमावली व शीर्ष कोर्ट के आदेश पर मानदेय में समुचित
वृद्धि महंगाई को जोड़ते हुए की जाएगी।