वाराणसी : सूबे में पौधरोपण अभियान की शुरुआत छह जुलाई को वाराणसी से होगी।
इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचकोसी मार्ग से करेंगे। इस अभियान से
स्कूली बच्चों को भी जोड़ा जाएगा। पंचकोसी मार्ग पर यूपी बोर्ड के 13 विद्यालयों को सहभागिता के निर्देश दिए गए हैं। संभावना है कि इन
विद्यालयों के बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर पीएम का स्वागत व पौधरोपण भी कर सकते
हैं।
इस वर्ष जनपद में करीब 27
लाख पौधे
लगाने का लक्ष्य है। वहीं शिक्षा विभाग को 51680
पौधे लगाने
का लक्ष्य दिया गया है। डीआइओएस डा. वीपी सिंह ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू कर दी
गई है। इसके लिए सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों में खाली भूमि
पर पौधरोपण के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। पौधे लगाने के साथ उन्हें सुरक्षित
रखने का भी निर्देश दिया गया है।