Friday, June 28, 2019

वाराणसी: शिक्षाधिकारियो का अभिनन्दन समारोह


रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट एवं स्टर एजुकेशन के सहयोग से गुरुवार को विकास भवन सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सह समन्वयक सम्मान समारोह आयोजित किया गया | यह पुरस्कार लिट्रेसी कार्यक्रम एवं शिक्षक अभिप्रेरण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए दिया गया | यह पुरस्कार जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरांग राठी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जय सिंह ने दिया
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह पुरस्कार पिछले वर्ष में बच्चो के सीखने एवं शिक्षको में आये सकारात्मक बदलाव को ध्यान में रखकर दिया गया। उनके कहा की हम यह उम्मीद करते है सभी खण्ड शिक्षाधिकारी एवं सह- समन्वयक आगामी सत्र से और अधिक उत्साह के साथ कार्य करे एवं उर्जा के साथ आगे बढ़कर कार्य करे। जिससे वाराणसी जिले को प्रदेश में एक मॉडल रूप में विकसित किया जा सके | मुख्य विकास अधिकारी गौरांग राठी इस बात पर जोर दिया की काशी को शिक्षा के शेत्र में इस प्रकार तैयार किया जाए। जिससे देश व प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर सके | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा की अच्छे कार्य कर रहे शिक्षको को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जिससे अन्य शिक्षक को भी प्रेरणा मिल सके और उन्होंने यह भी बताया कि रूम टू रीड के कार्य की प्रसंशा माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्राथमिक विद्यालय नरउर, काशी विद्यापीठ में विजिट के दौरान किया और कार्य की प्रसंसा भी किये। जो की प्राथमिक शिक्षा जगत के लिए ऐतिहासिक है | इस अवसर पर रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट से मुकेश जोशी, कमलेश तिवारी, बिमलेश कुमार जिला समन्वयक जय प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे |



narad

subah e banaras

ensoul