Tuesday, May 22, 2018

अब सौंदर्य प्रसाधन पर भी होगा लाल व हरा निशान निशान बताएंगे उत्पाद शाकाहारी है या मांसाहारी


औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड ने दी मंजूरीअभी तक खाद्य पदार्थों पर ही लगता है यह निशान
खाद्य पदार्थो की तरह ही जल्द सौंदर्य प्रसाधन सामग्री और टॉयलेट में प्रयुक्त होने वाले सामानों जैसे फेसवॉश, साबुन, शैम्पू और टूथपेस्ट पर भी जल्द ही भूरे या लाल और हरे बिंदु का चिह्न होगा। यह उत्पाद निर्माण में प्रयुक्त शाकाहारी या मांसाहारी स्रेत को दशर्एगा। केंद्रीय औषधि मानक नियंतण्रसंगठन (सीडीएससीओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड (डीटीएबी) ने इससे संबंधित प्रस्ताव को हाल में मंजूरी दी है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड ने सौंदर्य प्रसाधन और टॉयलेट में प्रयुक्त होने वाले उत्पादों पर भूरा या लाल और हरे बिंदु को आवश्यक रूप से दशर्ने के प्रस्ताव को बीते बुधवार को मंजूरी दे दी है। इस बदलाव को शामिल करने के लिए दवा एवं सौंदर्य प्रसाधन नियमावली, 1945 में संशोधन किया जाएगा। इससे संबंधित अधिसूचना आगामी छह महीने में जारी किए जाने की उम्मीद है। विभागी सूत्रों की माने तो जैन समुदाय से संबंधित लोगों और उपभोक्ता मामलों के विभाग की तरफ से लगातार मांग की जा रही थी कि सौंदर्य प्रसाधन और टॉयलेट में प्रयुक्त होने वाले उत्पादों के मांसाहारी या शाकाहारी होने के संकेत दशर्ए जाएं। वर्तमान में देश में बेचे जा रहे प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों में अनिवार्य रूप से इस बात की जानकारी देनी होती है कि उसके उत्पादन का स्रेत शाकाहारी है या मांसाहारी। शाकाहारी खाद्य पदार्थ को हरे चिन्ह से पहचाना जाता है जबकि मांसाहारी खाद्य पदार्थ के लिए लाल बिंदु का प्रयोग किया जाता है।


narad

subah e banaras

ensoul