Tuesday, May 29, 2018

योगी कैबिनेट ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना को दी मंजूरी, यूपी के छह करोड़ लोगों को होगा फायदा


मोदी सरकार की आयुष्मान भारतयोजना का प्रदेश के करीब छह करोड़ लोग फायदा पाएंगे। योजना में लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली प्रदेश कैबिनेट ने इस स्कीम को प्रदेश में लागू करने के लिए एमओयू से जुड़े प्रावधानों को मंजूरी दे दी है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कैबिनेट के बाद इस संबंध में जानकारी दी। सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारतयोजना को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालित करेगा।

2011 के सामाजिक-आर्थिक गणना के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। 30 अप्रैल को इस सूची के आधार पर लाभार्थी चिह्नित किए गए हैं। 27 मई को छूटे हुए लाभार्थियों को जोड़ने का काम चलेगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना पर आने वाले खर्च का 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र देगा। बाकी 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी।

कैबिनेट में कई अन्य फैसलों को भी मिली मंजूरी-
- चौकीदार का नाम ग्राम प्रहरी हुआ
- कंप्यूटर सहायक से सहायक समीक्षा अधिकारी में प्रमोशन का कोटा बढ़ा
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए वन विभाग की जमीन का पैसा नहीं देगा यूपीडा
- गाजीपुर, सिद्धार्थनगर व फतेहपुर में भी नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी

narad

subah e banaras

ensoul