सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से
बर्खास्त कर दिया गया है। ओमप्रकाश राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन
कल्याण मंत्री के पद पर थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी सोमवार सुबह ही
राज्यपाल रामनाईक से उन्हें हटाने की सिफारिश की थी जिस पर राज्यपाल ने सहमति दे
दी।
लखनऊ सूत्रों की मानें तो राज्यमंत्री
स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर को ओम प्रकाश राजभर के सभी पद देकर कद बढ़ाया गया है।
राजभर समाज को साधने के लिए भाजपा अपने मंत्री अनिल राजभर को चेहरा बनाए हुए है।
बता दें कि राजभर लगातार भाजपा के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए थे। वहीं, कुछ दिन पहले ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के नेताओं को मंच से गाली तक दे डाली थी। इसके पहले लोकसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी भी उतारे थे।
इसके अलावा विरोधी दलों को समर्थन देने की बात भी कही थी। इन्हीं सब बगावती मामलों के कारण ही सोमवार को सीएम सोगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर को बर्खास्त करने की सिफारिश की।
बता दें कि राजभर लगातार भाजपा के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए थे। वहीं, कुछ दिन पहले ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के नेताओं को मंच से गाली तक दे डाली थी। इसके पहले लोकसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी भी उतारे थे।
इसके अलावा विरोधी दलों को समर्थन देने की बात भी कही थी। इन्हीं सब बगावती मामलों के कारण ही सोमवार को सीएम सोगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर को बर्खास्त करने की सिफारिश की।
ओमप्रकाश
राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो विभिन्न निगमों और परिषदों में अध्यक्ष व सदस्य
हैं सभी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। आपको बता दें कि राजभर ने पहले भी
इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था।