माध्यमिक शिक्षा में विभागीय पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एलटी
ग्रेड शिक्षकों के संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट तलब की
है। निर्देश के मुताबिक तय सेवा पूरा करने वाले एलटी ग्रेड 55 प्रतिशत व प्रवक्ता 45 प्रतिशत
प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत होंगे। निदेशालय में भी प्रशासनिक अधिकारियों की
पदोन्नतियां होंगी।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा के निर्देश पर शिक्षा निदेशक व अपर शिक्षा
निदेशक माध्यमिक स्तर पर जिन अधिकारियों की डीपीसी शेष है वह हर हाल में 20 जून तक पूरा
करने का लक्ष्य दिया गया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने इस
संबंध में आदेश जारी कर दिया है। एडी माध्यमिक अंजना गोयल ने सभी मंडलों से
रिपोर्ट मांगी है।
निदेशक व अपर निदेशक की पदोन्नति इसी माह : माध्यमिक शिक्षा में निदेशक के
दो पद इन दिनों रिक्त हैं,
वहीं अपर
निदेशक का एक पद रिक्त हो गया है और दूसरा 30
जून को
खाली हो जाएगा। ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर विनय कुमार पांडेय
कार्यवाहक के रूप में कार्य कर रहे हैं। संकेत है कि इसी माह इन अहम पदों की
डीपीसी होगी।