Sunday, June 16, 2019

प्रयागराज : आंतरिक फेरबदल की तैयारी - पेपर लीक मामला


गोपनीय काम में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की होगी समीक्षा
कई अधिकारी व कर्मचारियों का कार्य क्षेत्र बदलने का खाका तैयार
चिह्न्ति किए जा रहे करीबी
शासन उन अधिकारियों व कर्मियों की पड़ताल कर रहा है जो 2014 से गोपनीय काम में लगे हैं। पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ व अंजू कटियार के जो करीबी थे उन्हें भी चिह्न्ति किया जा रहा है, क्योंकि इन्हीं के कार्यकाल में पेपर लीक व कॉपी बदलने की घटनाएं हुई हैं। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को गोपनीय कार्य से हटाया जाएगा। वह 2012 से पहले परीक्षा कराने में सक्रिय रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को पुन: इस काम में लगाया जाएगा।
पेपर लीक व भ्रष्टाचार जैसे आरोपों से घिरे उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) में आंतरिक फेरबदल की व्यापक तैयारी चल रही है। कई अधिकारी व कर्मचारियों का कार्य क्षेत्र बदलने का खाका तैयार हो चुका है। इसकी शुरुआत नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र के कार्यभार ग्रहण करने के बाद होने की उम्मीद है। अधिकारियों-कर्मचारियों के कार्यभार में बदलाव को शासन से हरी झंडी मिल चुकी है।
इसके तहत पेपर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस को लेकर नया पैनल गठित किया जाएगा। साथ ही परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पेपर सेटर, मॉडरेटर व पैनल का पुनर्गठन होगा। वहीं, गोपनीय कार्य में लगे समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारियों का कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा। पेपर लीक मामले में जेल जा चुकीं पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार के समर्थन में यूपीपीएससी अधिकारी-कर्मचारी संघ लगातार आवाज उठा रहा है। वह एसटीएफ की कार्रवाई का विरोध करते हुए पेपर लीक मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने व जांच सीबीआइ को सौंपने की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों के खुलकर अंजू कटियार के साथ खड़े होने को शासन उचित नहीं मान रहा है। आंदोलन करने वालों में कई समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा कराने, मूल्यांकन जैसे गोपनीय काम में लगे हैं। इनके अंजू कटियार के समर्थक में खड़े होने से आयोग की निष्पक्षता पर प्रश्न उठने लगा है। कई संगठनों से मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की है। शिकायत करने वालों में कुछ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। इसके मद्देनजर आयोग के गोपनीय काम में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की निष्पक्षता की पड़ताल की जाएगी। गोपनीय काम में ईमानदार व निष्ठावान अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया जाएगा, ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

narad

subah e banaras

ensoul