प्रदेश की बेसिक
शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा
विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान स्कूल चलो अभियान और परिषदीय विद्यालयों में
ड्रेस वितरण की तैयारियों से संबंधित कोई भी बैठक जनपद में अब तक न होने पर
उन्होंने नाराजगी जताई और प्रभारी बीएसए सुभाष गुप्ता को जमकर फटकार लगाई। आधार
नामांकन में भी जिले की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के
ड्रीम प्रोजेक्ट में एक है। ऐसे में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई होगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा ने बैठक
में ग्राम शिक्षा समिति और विद्यालय प्रबंध समिति की मजबूती पर विशेष जोर दिया।
स्कूल स्वच्छता पर सफाईकर्मी द्वारा सहयोग नहीं करने की बात संज्ञान में लाने पर
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के अलावा प्रधानाध्यापक की
इच्छाशक्ति के ऊपर विद्यालय की स्वच्छता है। शत-प्रतिशत अध्यापकों की उपस्थिति
सुनिश्चित कराई जाए। कहा कि 25 प्रतिशत
अलाभित समूह के बच्चों को चिह्नित विद्यालयों में दाखिला कराने की व्यवस्था है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि अगर कोई चिह्नित विद्यालय एडमिशन लेने से
मना करता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई हो। मंत्री की बैठक में एसडीएम सदर अश्विनी
श्रीवास्तव, एसडीएम (बांसडीह) अन्नपूर्णा गर्ग, एसडीएम (रसड़ा) विपिन जैन, लेखाधिकारी बेसिक अमित राय, जिला समन्वयक
कृपा शंकर पांडेय,
बीएसए संतोष राय, डीपीओ कृष्णकांत राय आदि मौजूद थे।
- ग्राम शिक्षा समिति व विद्यालय प्रबंध समिति की मजबूती पर दिया जोर
- मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में लापरवाही पर होगी बड़ी कार्रवाई